अमेरिका में फिर मास शूटिंग, 11 लोग घायल, संदिग्ध हमलावर की तलाश में अलर्ट

हॉरर काउंटी पुलिस का कहना है कि यह घटना रात 9.30 बजे के आसपास साउथ कैरोलिना के लिटिल रीवर इलाके में हुई. अभी तक हमलावर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement
अमेरिका में मास शूटिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर) अमेरिका में मास शूटिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

अमेरिका का साउथ कैरोलिना मास शूटिंग से दहल गया है. इस हमले में 11 लोग घायल हुए हैं. इनमें एक पुलिसकर्मी भी है. घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

हॉरर काउंटी पुलिस का कहना है कि यह घटना रात 9.30 बजे के आसपास साउथ कैरोलिना के लिटिल रीवर इलाके में हुई. अभी तक हमलावर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

मास शूटिंग की सूचना मिलने के बदा पुलिस की दर्जनभर गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि प्राइवेट गाड़ियों में और भी घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है. संदिग्धों को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

इस हमले के संभावित हमलावर और शूटिंग की मंशा को लेकर प्रशासन ने अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है. वहां बड़े स्तर पर बोटिंग बिजनेस चलता है और यह पूरी तरह से रिहायशी इलाका है. लिटिल रीवर मार्टल बीच से लगभग 32 किलोमीटर दूर है.

बता दें कि अमेरिका में लगातार मास शूटिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. 2024 में मास शूटिंग की 20 से ज्यादा घटनाएं सामने आई थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement