अमेरिका का साउथ कैरोलिना मास शूटिंग से दहल गया है. इस हमले में 11 लोग घायल हुए हैं. इनमें एक पुलिसकर्मी भी है. घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
हॉरर काउंटी पुलिस का कहना है कि यह घटना रात 9.30 बजे के आसपास साउथ कैरोलिना के लिटिल रीवर इलाके में हुई. अभी तक हमलावर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
मास शूटिंग की सूचना मिलने के बदा पुलिस की दर्जनभर गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि प्राइवेट गाड़ियों में और भी घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है. संदिग्धों को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
इस हमले के संभावित हमलावर और शूटिंग की मंशा को लेकर प्रशासन ने अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है. वहां बड़े स्तर पर बोटिंग बिजनेस चलता है और यह पूरी तरह से रिहायशी इलाका है. लिटिल रीवर मार्टल बीच से लगभग 32 किलोमीटर दूर है.
बता दें कि अमेरिका में लगातार मास शूटिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. 2024 में मास शूटिंग की 20 से ज्यादा घटनाएं सामने आई थीं.
aajtak.in