अमेरिका की HHS बिल्डिंग में बम की सूचना के बाद मचा हड़कंप

अमेरिका की HHS बिल्डिंग में बम मिलने की धमकी से हड़कंप मच गया है. कहा गया है कि Humphrey building में बम होने की सूचना मिली है. मौके पर पलिस पहुंच चुकी है और पूरी बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है. अभी के लिए बम नहीं मिला है लेकिन आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
अमेरिका की HHS बिल्डिंग में बम मिलने की धमकी से मचा हड़कंप अमेरिका की HHS बिल्डिंग में बम मिलने की धमकी से मचा हड़कंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST
  • HHS बिल्डिंग में बम मिलने की धमकी से मचा हड़कंप
  • लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया

अमेरिका की HHS बिल्डिंग में बम मिलने की धमकी से हड़कंप मच गया है. कहा गया है कि Humphrey building में बम होने की सूचना मिली है. मौके पर पलिस पहुंच चुकी है और पूरी बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है. अभी के लिए बम नहीं मिला है लेकिन आगे की जांच की जा रही है.

बताया गया है कि आज सुबह ऐसी बम की धमकी दी गई थी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पर ऐसा कुछ नहीं मिला. लेकिन सुरक्षा को देखते हुए कई रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया था और कुछ देर के लिए यूएस कैपिटल की बाहर की सड़क पर ट्रैफिक को भी रोका गया.

Advertisement

अब अमेरिका के लिए कैपिटल कॉम्प्लेक्स वाला इलाका काफी संवेदनशील है और पिछले कई महीनों से लगातार यहां पर ऐसी धमकियां देखने को मिल रही हैं. ऐसे में जांच एजेंसियां सर्तक भी रहती हैं और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार भी. जानकारी के लिए बता दें कि इस रविवार को कैपिटल पुलिस के कुछ अधिकारियों को भी धमकी दी गई थी. ऐसे में तब पूरे दिन कैपिटल कॉम्प्लेक्स को सर्च किया गया था, लेकिन अधिकारियों के हाथ कोई नहीं लगा. अब एक बार फिर HHS बिल्डिंग में बम मिलने की धमकी से हड़कंप जरूर मचा, लेकिन असल में ऐसा कुछ था ही नहीं और सिर्फ डर का माहौल पैदा करने के लिए ये खबर फैला दी गई. 

अभी के लिए सभी को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस के सामने अब चुनौती उस आरोपी को ढूंढने की है जिसने ये बम की झूठी खबर फैलाई थी. जांच की जा रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई पुख्ता लीड नहीं लगी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement