'मेरे पिता की मौत जहां हो...', टाइटन में मारे गए पायलट की बेटी ने क्या कहा?

पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने गुरुवार देर रात इस बात की पुष्टि की है कि टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. मृत लोगों में फ्रांसीसी समुद्र विज्ञानी पॉल-हेनरी नार्जियोलेट भी शामिल हैं.

Advertisement
फ्रांसीसी समुद्र विज्ञानी पॉल-हेनरी नार्जियोलेट और उनकी बेटी सिडोनी नार्जियोलेट (फाइल फोटो-रॉयटर्स) फ्रांसीसी समुद्र विज्ञानी पॉल-हेनरी नार्जियोलेट और उनकी बेटी सिडोनी नार्जियोलेट (फाइल फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने गुरुवार देर रात इस बात की पुष्टि की है. पनडुब्बी टाइटन रविवार को समुद्र के अंदर अचानक लापता हो गई थी.

OceanGate की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है " हम मानते हैं कि पनडुब्बी में सवार सभी लोग अब हमारे बीच नहीं रहे. ये सभी लोग एक सच्चे और साहसी एक्सपलोरर थे. इन लोगों में दुनिया के महासागरों की खोज और सुरक्षा को लेकर गहरा जुनून था. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं इन पांचों के परिवार के साथ है. 

Advertisement

फ्रेंच एक्सपलोरर पॉल आनरी नार्जेलेट की बेटी ने 'द मिरर' से कहा कि उन्हें आखिरी पल तक अपने पिता के जिंदा बचने की उम्मीद थी. 

टाइटन का मलबा मिलने से पहले पॉल आनरी नार्जेलेट की बेटी ने कहा था, टाइटैनिक के पास पनडुब्बी में रहना मेरे पिता को सबसे ज्यादा पसंद था. अगर वे नहीं मिलते हैं तो हमारे लिए यह बहुत दुखद होगा. क्योंकि हम उन्हें दोबारा देख नहीं पाएंगे. लेकिन वह उस जगह पर हैं जहां रहना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद था. मैं चाहूंगी कि मेरे पिता की अगर मौत होनी ही है तो ऐसी जगह हो जहां वो सबसे ज्यादा खुश होते हैं."

पॉल आनरी नार्जेलेट के अलावा इस पनडुब्बी पर पाकिस्तानी टायकून शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, टाइटन पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी ऑशनगेट कंपनी के CEO और पायलट स्टॉकन रश और ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन हार्मिश हार्डिंग भी सवार थे.

Advertisement

वह वहां है जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे

फ्रांसीसी समुद्र विज्ञानी पॉल-हेनरी नार्जियोलेट की बेटी सिडोनी नार्जियोलेट ने गुरुवार को रॉयटर्स से बात करते हुए कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि उनके पिता को बचा लिया जाएगा. लेकिन इस बात का संतोष (comforted) है कि वो उस स्थान पर हैं जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे."

सिडोनी ने आगे कहा, "मैं बहुत तनाव और ऊहापोह में थी क्योंकि अटलांटिक महासागर की गहराई में टाइटन की खोज क्रिटकल फेज में पहुंच गया था और पनडुब्बी में सवार पांच लोगों के लिए ऑक्सीजन खत्म हो रही थी."

पॉल नार्जियोलेट के साथ काम करने वाले अन्य सहकर्मियों ने कहा कि फ्रांसीसी नौसेना में दो दशक काम करने के बाद पॉल टाइटैनिक के जहाज के मलबे तक पहुंचने के लिए 35 से अधिक बार पनडुब्बी में सवार हुए.

आखिरी बार क्रिसमस से पहले देखी थी अपने पिता को

सिडोनी नार्जियोलेट ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने अपने पिता को पिछले साल क्रिसमस से ठीक पहले अंडोरा में देखा था. 18 जून को पनडुब्बी में सवार होने से एक सप्ताह पहले उन्होंने मुझे एक मैसेज भेजा था. इस मैसेज में उन्होंने बताया था कि मौसम खराब था, इसलिए वह नीचे नहीं जा पाए. लेकिन वहां का माहौल बहुत अच्छा था."

उसके बाद मैंने रविवार को फादर्स डे के दिन एक मैसेज भेजा लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. 

Advertisement

सिडोनी ने बताया कि उनके पिता ने टाइटैनिक के मलबे तक की पहली यात्रा 1987 में की थी. उस वक्त भी उन्हें यकीन नहीं था कि वह सुरक्षित वापस लौट आएंगे. अंततः वह सही सलामत आ गए थे.

कौन है पॉल आनरी नार्जेलेट?

MailOnline के मुताबिक, गोताखोरी और समुद्री रहस्यों के बारे में जानने को लेकर पॉल आनरी नार्जेलेट में जुनून नौ साल की उम्र से ही शुरू हो गया था. दरअसल, नौ साल की उम्र में नार्जेलेट जब मोरक्को में गोताखोरों को देखने गए तो पहली बार एक जहाज का मलबा देखा था. अपने जुनून को पैशन बनाकर पॉल फ्रांसीसी नौसेना में शामिल हो गए. 

पॉल ने 22 साल तक फ्रांसीसी नौसेना में नौकरी की. बाद में पॉल टाइटैनिक पर रिसर्च करने वाली टीम के अग्रणी अधिकारी बन गए. रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल ने इस रिसर्च में खुद को इतना तल्लीन कर लिया था कि वह टाइटैनिक को लेकर हर एक चीज से पूरी तरह से वाकिफ हो गया था. साल 1987 में नार्जेलेट ने तब एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जब उन्होंने टाइटैनिक से एक वस्तु और चांदी की एक प्लेट को लाने में सफलता प्राप्त की थी.

यूएस कोस्ट गार्ड ने भी की मौत की पुष्टि

टाइटन के लापता होने के बाद से ही अमेरिका और कनाडा की बड़ी एजेंसियां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही हैं. पनडुब्बी की खोज में जुटे अधिकारियों का कहना है कि संपर्क टूटने के बाद पनडुब्बी समुद्र में भयंकर विस्फोट का शिकार हो गई.

Advertisement

तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे यूएस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पनडुब्बी टाइटन भारी दबाव के कारण विनाशकारी विस्फोट का शिकार हो गई और उसके मलबे से इस बात की पुष्टि होती है. टेक्निकल टर्म में अगर बात करें तो पनडुब्बी Catastrophic Implosion का शिकार हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement