मुंबई हमले के 15 साल बाद इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को घोषित किया आतंकी संगठन

16 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले की 15वीं बरसी है. इससे ठीक पहले इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. इजरायल ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब कुछ समय पहले ही उसने भारत से हमास को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

हमास से जारी जंग के बीच इजरायल ने मुंबई आतंकी हमले (26/11) को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. इजरायल ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब मुंबई हमलों को करीब 5 दिन बाद 15 साल पूरे होने वाले हैं. इजरायल का यह कदम इसलिए भी अहम है, क्योंकि इजरायल भारत से हमास को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग कर चुका है. बता दें कि भारत ने हमास को आतंकी संगठन का दर्जा नहीं दिया है.

Advertisement

लश्कर के खिलाफ यह एक्शन लेने के बाद इजरायल की सरकार ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया. इसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने इजरायल से ऐसा करने का अनुरोध नहीं किया. इसके बाद भी इजरायल ने अपनी तरफ से सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लीं और लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन की सूची में डाल दिया.

इजरायल की टेरर लिस्ट में कौन से आतंकी संगठन?

इजरायल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नियमों के मुताबिक इजरायल उन आतंकी संगठनों को ही अपनी टेरर लिस्ट में शामिल करता है, जो इजरायल की सीमा के अंदर या उसके आसपास एक्टिव होकर इजरायल के खिलाफ काम कर रहे हैं. ऐसा ही भारत के मामले में भी है. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर यूएनएससी या अमेरिकी राज्य विभाग के द्वारा घोषित किए गए आतंकी संगठनों को भी इजरायल अपनी टेरर लिस्ट में शामिल करता है.

Advertisement

मुबई हमलों के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना

इजरायली सरकार ने आगे कहा कि लश्कर-ए-तैयबा एक कुख्यात आतंकी संगठन है, जिसने सैकड़ों भारतीय नागरिकों के साथ-साथ कई लोगों की हत्या को अंजाम दिया है. 26 नवंबर 2008 को इसकी आतंकी घटना शांति की चाहत रखने वाले देशों में अब भी गूंजती रहती है. इजरायल आतंकवाद के सभी पीड़ितों और मुंबई हमलों में जीवित बचे लोगों के सात ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement