अल-जवाहिरी का उत्तराधिकारी कौन? मिस्र के पूर्व सैनिक Saif al-Adel का नाम सबसे आगे

काबुल में ड्रोन हमले में मारा गया जवाहिरी अल कायदा का चीफ था. वह 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से अलकायदा का चीफ था. ऐसे में जवाहिरी की मौत के बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर अब अल कायदा का नया प्रमुख कौन होगा?

Advertisement
अल-जवाहिरी के उत्तराधिकारी के तौर पर सैफ अल आदेल का नाम सबसे आगे अल-जवाहिरी के उत्तराधिकारी के तौर पर सैफ अल आदेल का नाम सबसे आगे

aajtak.in

  • काबुल,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

अमेरिका ने शनिवार को अल कायदा के चीफ अल जवाहिरी को ड्रोन हमले में ढेर कर दिया. अल जवाहिरी अफगानिस्तान के काबुल में छिपा था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जवाहिरी की मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा, जवाहिरी 9-11 की साजिश में शामिल था. अब न्याय हो गया है. दरअसल, अमेरिका में 2001 में हुआ आतंकी हमले में 2977 लोगों की मौत हो गई थी. इसकी जिम्मेदारी अल कायदा ने ली थी. 

Advertisement

काबुल में ड्रोन हमले में मारा गया जवाहिरी अल कायदा का चीफ था. वह 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से अलकायदा का चीफ था. ऐसे में जवाहिरी की मौत के बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर अब अल कायदा का नया प्रमुख कौन होगा? 

सैफ अल आदेल का नाम सबसे आगे

सैफ अल आदेल इजिप्ट का पूर्व कर्नल है. उसने हाल ही में अक कायदा के नंबर दो अल मासरी की जगह ली थी. मासरी को अमेरिका ने ढेर कर दिया था. सैफ अल-आदेल अल कायदा के सबसे प्रमुख नेताओं में से है. उस पर 1998 में केन्या में अमेरिका के दूतावास पर हमले की साजिश रचने का आरोप है. अल कायदा में लंबे वक्त से होने के चलते सैफ अल आदेल का नाम संगठन के चीफ बनने की रेस में सबसे आगे है. 

Advertisement

मौजूदा समय में वह ईरान में काफी सक्रिय रहा है. वह वहां से सीरिया में आतंकी संगठनों को निर्देश दे रहा है. आदेल को एफबीआई ने वांटेड आतंकियों की लिस्ट में रखा है. उसे तंजानिया और केन्या में अमेरिकी दूतावास पर हमले का मास्टमाइंड माना जाता है. बताया जा रहा है कि ओसामा बिन लादेन, अल जवाहिरी और मुल्ला उमर के बाद अब सैफ अल आदेल ही सबसे सीनियर है, जो अभी जिंदा है. FBI ने  आदेल पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है. आदेल पर 1993 में सोमालिया में  'ब्लैक हॉक डाउन' ऑपरेशन को अंजाम देने का आरोप है. इसमें 19 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी. 

कैसे मारा गया जवाहिरी? 

CIA ने शनिवार को जवाहिरी पर हमले को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि ये हमला शनिवार सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 6 बजे हुआ. उस दौरान जवाहिरी अपनी बालकनी पर ही था. अमेरिका की ओर से ड्रोन से Hellfire मिसाइल दागी गईं. इस दौरान ये ध्यान रखा गया कि हमले में वहां मौजूद किसी और नागरिक को नुकसान न पहुंचे. इस हमले में जवाहिरी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने इस हमले के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल किया.  
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement