अफगानी गर्ल फातिमा ने PM मोदी से की स्कॉलरशिप की अपील, कहा- भारत हमारे परिवार की तरह

भारत में पढ़ाई करने वाले अफगानी छात्रों के सामने वीजा का संकट खड़ा हो गया है. दरअसल, ये छात्र भारत में आने के लिए वीजा दिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसे करीब 5 हजार स्टूडेंट्स पिछले एक साल से अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं. वहीं अफगानिस्तान की रहने वाली छात्रा फातिमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्कॉलरशिप दिए जाने की अपील की है.

Advertisement
अफगानी गर्ल फातिमा अफगानी गर्ल फातिमा

अशरफ वानी

  • काबुल,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों के छात्र भारत में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन ये स्टूडेंट्स पिछले एक साल से अफगानिस्तान में ही फंसे हुए हैं. इसकी वजह है वीजा न मिलना. लिहाजा अफगानी स्टूडेंट्स अब लगातार ये मांग कर रहे हैं कि उन्हें भारत आने के लिए वीजा उपलब्ध कराया जाए. उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. इतना ही नहीं, हाल ही में अफगानिस्तान के काबुल में छात्रों ने प्रदर्शन करने की भी कोशिश की थी. ये छात्र भारत आने के लिए वीजा दिए जाने की मांग पर अड़े हुए थे. 

Advertisement

वहीं, अफगानिस्तान की रहने वाली एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप देने की अपील की है. अफगानी छात्रा फातिमा कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. उसने पीएम मोदी से अपील की है कि उसे भारत में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाए. इसके साथ ही फातिमा ने कहा है कि हम भारत से प्यार करते हैं यह हमारे परिवार की तरह है.

दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत सरकार ने छात्रों का वीजा कैंसिल कर दिया था. इसके बाद से ये स्टूडेंट अफगानिस्तान में ही फंसे हुए हैं. इन्हें करीब एक साल हो गया है. 

जानकारी के मुताबिक करीब 5 हजार छात्र अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जो कि भारत में पढ़ाई कर रहे हैं. इन छात्रों का कहना है कि वीजा न मिलने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. लिहाजा हाल ही में इन छात्रों ने प्रदर्शन करने की कोशिश भी की थी, हालांकि तालिबान ने हवाई फायरिंग कर छात्रों को प्रदर्शन करने से रोक दिया था. 

Advertisement

ये छात्र भारत के प्रोफेशनल कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. इन्हें भारत सरकार की ओर से पिछले एक साल से छात्रवृत्ति दी जा रही थी. लेकिन अब इन छात्रों को भारत में पढ़ाई के लिए आने के लिए वीजा नहीं मिल रहा है.पिछले एक साल से वीजा नहीं मिलने के कारण इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन की तारीख भी निकलती जा रही हैं. ऐसे में ये सभी स्टूडेंट अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement