पिछले कई दिनों से अफ्रीकी देश कांगो हिंसा की आग में झुलस रहा है. सड़कों पर लाशें बिछी हुई हैं. लेकिन इसी बीच राहत की खबर सामने आई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विद्रोही समूहों ने मंगलवार से एक मानवीय संघर्षविराम की घोषणा की है. इस समूह में रवांडा-समर्थित M23 विद्रोही भी शामिल हैं.
900 लोगों की हुई हत्या
संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते कांगो सरकार की सेनाओं और रवांडा-समर्थित विद्रोहियों के बीच गोमा शहर में 5 दिनों तक हुई लड़ाई में कम से कम 900 लोग मारे गए है. पहले यह संख्या 773 बताई गई थी.
सड़कों पर लाशें ही लाशें
WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गोमा की सड़कों से पिछले शुक्रवार तक कम से कम 900 शव निकाले गए थे. जिसमें M23 विद्रोहियों ने शहर पर कब्जा कर लिया. WHO ने लड़ाई में लगभग 2,900 लोगों के घायल होने की जानकारी दी.
30 साल से हिंसा जारी
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) एक सेंट्रल अफ्रीकी देश है. कांगो अपनी खनिज संपन्नता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन पिछले 30 वर्षों से संघर्ष जारी है, जो 1994 के रवांडा नरसंहार के बाद से जारी है. लड़ाई इसी खनिज को लेकर है. कई सशस्त्र समूह सत्ता और खनिजों पर नियंत्रण के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. इस अस्थिरता ने पड़ोसी देशों को भी प्रभावित किया है. इसका एक बड़ा उदाहरण 1990 का है, जब संघर्ष में लाखों लोगों की मौत हुई थी, जिसे अफ्रीका के विश्व युद्ध के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: 30 साल से हिंसा की आग में झुलस रहा कांगो, कौन हैं M23 जिन्होंने मचाई है तबाही
कई इलाकों पर M23 का कब्जा
M23 विद्रोही समूह के लड़ाकों ने क्षेत्र में तेजी से हमला करते हुए गोमा पर लगभग पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. गोमा कांगो का एक प्रमुख शहर है, जिसकी जनसंख्या एक मिलियन से अधिक है. यह रवांडा की सीमा पर और किवु झील के किनारे स्थित है, और यह खनन क्षेत्रों से आपूर्ति होने वाले सोने, टिन और कोल्टन जैसे धातुओं और खनिजों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापार और परिवहन केंद्र है. M23 ने कांगो की राजधानी किंशासा पर हमले की धमकी भी दी है. लेकिन इसे मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि यह गोमा से 2,600 किमी दूर देश के दूसरे छोर पर स्थित है.
अब जानिए कौन हैं M23
M23 का नेतृत्व तुत्सी समुदाय के लोग कर रहे हैं, जो कहते हैं कि उन्हें अपने समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए हथियार उठाने पड़े. उनका कहना है कि संघर्ष को समाप्त करने के लिए किए गए कई समझौतों का पालन नहीं किया गया है. 2012 में इसका गठन हुआ था. इसके बाद M23 ने तेजी से क्षेत्र पर कब्जा कर लिया और गोमा पर कब्जा कर लिया था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं के बाद M23 को गोमा से पीछे हटना पड़ा था. M23 के लड़ाकों से फिर एक समझौता हुआ. लड़ाके सेना में शामिल होने के लिए मान गए. इसके बदले उन्हें तुत्सियों के संरक्षण का वादा किया गया था. लेकिन, 2021 में समूह ने फिर से हथियार उठाए, यह कहते हुए कि वादे टूट गए थे.
क्या रवांडा भी इस संघर्ष में शामिल है?
M23 के नेता सुर्तानी माकेंगा एक कांगो तुत्सी हैं, जिन्होंने पहले रवांडा की सेना में लड़ा था. रवांडा ने हमेशा M23 का समर्थन करने से इनकार किया है, लेकिन 2012 से संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने आरोप लगाया है कि रवांडा ने विद्रोहियों को हथियार, लॉजिस्टिक समर्थन दिया.
यह भी पढ़ें: कांगो में संघर्ष के बीच भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, तत्काल सुरक्षित जगहों पर जाने की दी सलाह
पिछले साल एक संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट में कहा गया था कि 4,000 तक रवांडा के सैनिक M23 के साथ लड़ रहे थे. हालांकि, रवांडा ने पहले कहा था कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है और हालिया संघर्ष के लिए कांगो की सरकार को दोषी ठहराया था.
दरअसल, 1994 के रवांडा नरसंहार में करीब 8 लाख लोगों की मौत हुई थी. इनमें ज्यादातर तुत्सी समुदाय से थे. जिन्हें हूटू उग्रवादियों ने मारा था. बाद में स्थिति बदली तो करीब एक मिलियन हूटू रवांडा से भागकर आज के कांगो में आ बसे. इसके बाद से स्थिति बदल गई. रवांडा की सेना ने दो बार कांगो पर आक्रमण किया था, यह कहते हुए कि वे नरसंहार के दोषियों का पीछा कर रहे हैं.
खनिज ने कैसे बढ़ाई समस्या
कांगो और कई संयुक्त राष्ट्र रिपोर्टों ने रवांडा पर कांगो के खनिजों का दोहन करने का आरोप लगाया है. हाल के वर्षों में M23 ने कई लाभकारी खनन क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है. बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों की रिपोर्ट ने पिछले दिसंबर में कहा था कि M23 हर चार हफ्ते में रवांडा को 120 टन कोल्टन भेज रहा था. रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि पिछले कुछ वर्षों में रवांडा के खनिज निर्यात में भारी वृद्धि हुई है, जो ज्यादातर कांगो से आ रहे हैं.
नागरिकों की स्थिति क्या है?
पूर्वी कांगो में चार मिलियन लोग विस्थापित हो चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, इस साल अब तक 4 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं, जिससे गोमा और उसके आसपास के भीड़-भाड़ वाले विस्थापन केंद्रों में स्थिति बिगड़ गई है और हैजा के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. जब विद्रोही गोमा के करीब पहुंचे, तो कई लोग आसपास के गांवों और विस्थापन शिविरों से शहर में भाग गए. कुछ लोग गोमा से रवांडा भी भाग गए.
aajtak.in