पढ़ें क्या हैं 23 नवंबर 2023 की भारत, अमेरिका और दुनिया की बड़ी खबरें

23 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
इजरायल-हमास की डील शुक्रवार से शुरू होगी. (फाइल फोटो) इजरायल-हमास की डील शुक्रवार से शुरू होगी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

इजरायल और हमास के बीच हुई डील में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन निजी तौर पर शामिल थे. इजरायल और हमास की डील के तहत, शुक्रवार से बंधकों को रिहा किया जाएगा. वहीं, भारत में पीएम मोदी ने मीराबाई का डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया है. 23 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

Advertisement

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. अमेरिका के पूर्व एनएसए गिरफ्तार

ओबामा सरकार में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे स्टुअर्ट सेल्डोविट्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर मैनहट्टन में एक शख्स के खिलाफ एंटी-इस्लामिक स्टेटमेंट देने का आरोप है. 

2. इस अमेरिकी द्वीप में इमरजेंसी घोषित

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वर्जिन आइलैंड के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी है. दरअसल, यहां का पानी जहरीला होने के बाद ये फैसला लिया गया है. 

3. लिस्टिरिया के मामले बढ़ने के बाद देशभर में अलर्ट

खतरनाक लिस्टिरिया वायरस के मामले बढ़ने के बाद अमेरिका में अलर्ट जारी कर दिया है. ये वायरस एचएमसी फार्म से आने वाले आड़ू, प्लम्स और नेक्टराइन जैसे फलों से फैल रहा है. इस फार्म से आने वाले फल को खाने के बाद एक शख्स की मौत हो गई थी.

Advertisement

4. कुत्तों में फैली रहस्यमयी बीमारी

अमेरिका में कुत्तों में कुछ दिनों से रहस्यमयी बीमारी फैल रही है. ये बीमारी कैसे फैल रही है, इस बारे में भी डॉक्टरों को अब तक कुछ पता नहीं चला है. ओरेगन में अब तक 200 से ज्यादा कुत्ते इससे बीमार पड़ चुके हैं. कुछ मामलों में ये बीमार जानलेवा भी है.

5. इजरायल-हमास डील में बाइडेन भी शामिल

इजरायल और हमास के बीच हुई डील में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी निजी तौर पर शामिल थे. व्हाइट हाउस में नेशनल सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर फॉर स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन जॉन किर्बी ने बताया कि इस डील में बाइडेन निजी तौर पर शामिल थे. 

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या

अमेरिका के ओहियो में 26 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र को कार के अंदर गोली मारी गई थी. मेडिकल स्कूल के एक बयान के अनुसार आदित्य अदलखा सिनसिनाटी मेडिकल स्कूल विश्वविद्यालय में मॉलिक्यूलर और डवलपमेंट बायोलॉजी प्रोग्राम में चौथे वर्ष का छात्र था.

2. पन्नू की हत्या की साजिश पर बोला अमेरिका

ब्रिटेन के एक अखबार ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की कथित साजिश नाकाम होने को लेकर एक रिपोर्ट की थी. इस रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एड्रियन वॉटसन ने कहा कि भारत का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां उनकी पॉलिसी का हिस्सा नहीं है. हम समझते हैं कि भारत सरकार इस मामले की जांच कर रही है और आगामी दिनों में वह इस पर बहुत कुछ साझा कर सकती है.

Advertisement

3. नीदरलैंड्स के पीएम बने ग्रीट विल्डर्स

धुर दक्षिणपंथी, इस्लाम विरोधी गीर्ट विल्डर्स की पार्टी के नीदरलैंड के संसदीय चुनाव में जीत गए हैं. यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से डच राजनीति में सबसे बड़े राजनीतिक उलटफेरों में से एक माना जा रहा है. विल्डर्स ने खुलकर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था.

4. हमास को दिया नेतन्याहू ने एक और ऑफर

इजरायल और हमास के बीच हुई सीजफायर डील के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने नया ऑफर दिया है. नेतन्याहू ने कहा कि हर अतिरिक्त दस बंधकों की रिहाई के बदले एक अतिरिक्त दिन सीजफायर होगा.

5. शुक्रवार से हमास करेगा बंधकों को रिहा

इजरायल और हमास के बीच हुई डील शुक्रवार से शुरू होगी. कतर ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे से हमास बंधकों को रिहा करेगा. इस डील के तहत चार दिन तक कोई हमला नहीं होगा. हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा, जबकि बदले में इजरायल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. एक्टर प्रकाश राज को ईडी का समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 100 करोड़ रुपये के पोन्जी घोटाले में पूछताछ के लिए एक्टर प्रकाश राज को तलब किया है. प्रकाश राज के खिलाफ यह समन प्रणव ज्वैलर्स की कथित पोन्जी स्कीम की जांच का हिस्सा है. प्रकाश राज प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्हें अगले हफ्ते चेन्नई में ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

Advertisement

2. उत्तरकाशी की सुरंग से कब बाहर आएंगे मजदूर

उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में 41 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद जारी है. रेस्क्यू कर रही टीम के लिए नई बाधा खड़ी हो गई है. जिस प्लेटफॉर्म पर अमेरिकी ऑगर मशीन काम कर रही थी, वह अस्थिर हो गया है. रेस्क्यू कर रहे अधिकारियों के मुताबिक सुरंग में अबतक 46.8 मीटर तक खुदाई की जा चुकी है, लेकिन आज काम में रुकावट पैदा हुई है. लिहाजा आज सिर्फ 1.8 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हुई है.

3. मीराबाई का डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम ने इसके बाद कवि और भगवान कृष्ण भक्त मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित 'मीराबाई जन्मोत्सव' में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मीराबाई के सम्मान में एक डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया.

4. पनौती वाले बयान पर राहुल को नोटिस

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है. ये नोटिस उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान पर जारी किया गया है. उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए ये बयानबाजी की थी. अब चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी करते हुए शनिवार शाम तक जवाब मांगा है.

Advertisement

5. जम्मू-कश्मीरः दो आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इन आतंकियों में लश्कर कमांडर कारी भी शामिल है. हालांकि, मुठभेड़ के दौरान 5 सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement