US: गोल्डन गेट ब्रिज से भारतीय मूल के छात्र ने लगाई छलांग, भारतीय छात्रों की सुसाइड का चौथा मामला

अमेरिकी कोस्टल गार्ड्स का कहना है कि ब्रिज से किसी इंसान के छलांग लगाने की पुष्टि होने के बाद तुरंत तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया गया, जो तकरीबन दो घंटे तक चला. पिछले साल गोल्डन ब्रिज से कूदकर 25 लोगों की मौत हो गई. 1937 में इस पुल के खुलने के बाद से सुसाइड के लगभग 2000 मामले दर्ज हो चुके हैं.

Advertisement
अमेरिका का गोल्डन गेट ब्रिज अमेरिका का गोल्डन गेट ब्रिज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लोकप्रिय गोल्डन गेट ब्रिज (Golden Gate Bridge) से कूदने से भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र की मौत हो गई. 16 साल के इस छात्र की साइकिल, फोन और बैग ब्रिज से बरामद किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि छात्र ने बुधवार को ब्रिज से कूदकर सुसाइड की है.

अमेरिकी कोस्टल गार्ड्स का कहना है कि ब्रिज से किसी इंसान के छलांग लगाने की पुष्टि होने के बाद तुरंत तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया गया, जो तकरीबन दो घंटे तक चला. 

Advertisement

अमेरिका में भारतीय समुदाय के छात्र अजय जैन भुटोरिया ने कहा कि सुसाइड के लिए किसी भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र के गोल्डन ब्रिज से छलांग लगाने की यह चौथी घटना है. 

गोल्ड गेट ब्रिज से आत्महत्याओं का इतिहास

गोल्डन गेट ब्रिज से हो रही आत्महत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रही एक गैर-लाभकारी संगठन ब्रिज रेल फाउंडेशन के मुताबिक, पिछले साल गोल्डन ब्रिज से कूदकर 25 लोगों की मौत हो गई. 1937 में इस पुल के खुलने के बाद से सुसाइड के लगभग 2000 मामले दर्ज हो चुके हैं.

सैन फ्रांसिस्को सरकार 1.7 मील लंबे ब्रिज के दोनों ओर 20 फीट चौड़ी लोहे की पट्टी लगाने का काम कर रही है. इस प्रोजेक्ट को इस साल जनवरी में पूरा होना था. लेकिन यह तय समय से पीछे चल रहा है.

Advertisement

इस प्रोजेक्ट की लागत 13.72 करोड़ से 38.66 करोड़ यूरो तक बढ़ गई है. बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर काम 2018 में शुरू हो गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement