गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल को Y plus कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश खूफिया विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा करने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से और सुरक्षित वातावरण में पूरी हो सके. गृह मंत्रालय के इस निर्णय से चुनाव अधिकारी की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और संभावित खतरों से बचाव किया जा सकेगा.