कोलकाता में अचानक हुई भयंकर बारिश ने शहर में जल प्रलय जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. 24 घंटे के दौरान 247.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस भारी बारिश के कारण बिजली का करंट फैलने से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्गा पूजा के पंडालों में पानी भर गया है और कई पंडाल खराब हो गए हैं, जिससे त्योहार के माहौल पर असर पड़ा है. कोलकाता एयरपोर्ट पर पानी भरने से 30 उड़ानें रद्द हुईं और 42 लेट हो गईं.