इस्कॉन कोलकाता इस वर्ष रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ में सुखोई फाइटर जेट के पहियों का उपयोग कर रहा है, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल हुए थे. यह कदम भारत की शक्ति और शांति के संदेश का प्रतीक है, जैसा कि एक प्रतिनिधि ने कहा, 'भगवान यही मैसेज देते हैं कि शांति बना के रखो... अगर तुम उत्पात मचाओगे तो जो महाभारत में गौरव का हाल होगा, वही हाल होगा'.