कोलकाता में हुई भारी बारिश के कारण दुर्गा पूजा पंडालों को व्यापक क्षति पहुंची है. कई प्रसिद्ध पंडालों में पानी भर गया, जिससे उनके निचले हिस्से पूरी तरह भीग गए. लोहे के ढांचे भी पानी के तेज बहाव से टेढ़े हो गए हैं. पंडालों में की गई महीनों की कलाकृतियां और थीम आधारित सजावट भी बिखर गई है. सबसे बड़ा नुकसान मूर्तियों को हुआ है. एक पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि "हमारा मूर्ति नुकसान हुआ है, हमारा पंडाल नुकसान हुआ है, पर हम कोशिश करेंगे इसको रिस्टोर करने का.