West Bengal: कब्र खोदकर निकाला सात साल पुराना कंकाल, ली सेल्फी, फिर...

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी इलाके में एक युवक को सात साल पुरानी महिला के कंकाल के साथ सेल्फी लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. युवक ने कब्र से कंकाल खोदकर निकाला था. गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की. पुलिस ने भीड़ से बचाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
शराब के नशे में युवक ने कंकाल के साथ ली सेल्फी शराब के नशे में युवक ने कंकाल के साथ ली सेल्फी

राजेश साहा

  • मेदिनीपुर,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां रहे वाले  युवक ने सात साल पुरानी महिला के कंकाल के साथ सेल्फी लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, कांथी इलाके में सात साल पहले एक स्थानीय महिला को दफनाया गया था. उसी महिला का कंकाल एक युवक ने कब्र से खोदकर बाहर निकाला. इसके बाद वह कंकाल के साथ खड़े होकर सेल्फी लेने लगा.

Advertisement

महिला के कंकाल के साथ युवक ने ली सेल्फी 

ग्रामीणों ने जब यह देखा तो वो हैरान रह गए. युवक की पहचान प्रभाकर सीत के रूप में हुई है. गुस्साई भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही कांथी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

जब पुलिस युवक को बचाने पहुंची तो ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हुई और कथित तौर पर पुलिस पर ईंटें भी फेंकी गईं. इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और गंभीर रूप से घायल युवक को कांथी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार 

पुलिस के मुताबिक, युवक शराब के नशे में था. उसके पास से शराब की बोतल भी मिली है. शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक पहले किसी अन्य राज्य में होटल में काम करता था, लेकिन शराब की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने महिला के कंकाल को क्यों निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement