सिलीगुड़ी: क्रिकेट मैच के दौरान दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, पथराव में कई घायल, पुलिस बल तैनात

सिलीगुड़ी के बगराकोट में एक क्रिकेट मैच के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया, जो बाद में पथराव में बदल गया. इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और RAF तैनात की गई. पुलिस कमिश्नर ने अफवाहों से बचने की अपील की है.

Advertisement
क्रिकेट मैच के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प क्रिकेट मैच के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प

aajtak.in

  • सिलीगुड़ी ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

सिलीगुड़ी के बगराकोट इलाके में सोमवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. यह मैच स्थानीय बंद के कारण आयोजित किया गया था, लेकिन खेल के दौरान कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गई.

झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया, जिसमें कई स्थानीय लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया और स्थिति बिगड़ने लगी.

Advertisement

दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर, डीसीपी विश्वचंद ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हालात बिगड़ते देख दो राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी मौके पर तैनात किया गया.

पथराव में कई लोग हुए घायल 

पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने बताया कि यह घटना दो गुटों के आपसी विवाद के कारण हुई. उन्होंने पुष्टि की कि पथराव हुआ था और कई लोग घायल हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इलाके में अभी भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.

(रिपोर्ट- तपस सेन गुप्ता)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement