कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में जमकर सियासी बवाल मचा हुआ है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. CBI ने आज 2 निजी सुरक्षा गार्डों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया है. उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी ने तलब किया था और उनके बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. वे 8 अगस्त से 9 अगस्त तक आरजी कर अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग में ड्यूटी पर थे.
बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 2 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड शुभाशीष मंडल और अमित कुमार दास को घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने निलंबित कर दिया था.
इस मामले में सीबीआई ने अब तक सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया है. इन सात लोगों में मुख्य आरोपी संजय रॉय भी है. इस बीच संजय रॉय ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है और घटना की रात का पूरा ब्योरा दिया है. संजय रॉय ने बताया था कि नौ अगस्त को वह शहर के अलग-अलग रेड लाइट एरिया गया था. लेकिन उसने यौन संबंध नहीं बनाए थे.
वह आठ-नौ अगस्त की रात को अपने दोस्त सौरभ के साथ बाइक से आरजी कर अस्पताल पहुंचा था. अस्पताल में संजय के दोस्त सौरभ का भाई भर्ती था. उसी का हालचाल जानने दोनों अस्पताल गए थे. संजय ने बताया था कि उस रात 11.15 बजे वह और सौरभ दोनों अस्पताल से निकलकर शराब पीने का प्लान बनाते हैं.
आरजी कर अस्पताल से तकरीबन एक किलोमीटर दूर 5 point नाम की जगह से दोनों शराब खरीदकर सड़क पर ही शराब पीते हैं. इस दौरान दोनों तय करते हैं कि वो कोलकाता के रेड लाइड एरिया सोनागाछी जाएंगे और वहां यौन संबंध बनाएंगे. संजय रॉय और सौरभ दोनों बाइक से सोनागाछी जाते हैं लेकिन वहां बात नहीं बनती. यहां से दोनों साउथ कोलकाता के रेड लाइट एरिया चेतला जाने का फैसला करते हैं.
सोनागाछी नॉर्थ कोलकाता में है, जबकि चेतला रेड लाइड एरिया साउथ कोलकाता में है और दोनों इलाकों के बीच की दूसरी तकरीबन 15 किलोमीटर है. चेतला जाते समय दोनों सड़क पर एक लड़की से छेड़छाड़ करते हैं, जो सीसीटीवी में कैद है. दोनों चेतला पहुंचकर बीयर पीते हैं. सौरभ वहां पैसे देकर यौन संबंध बनाता है. सौरभ अंदर जाता है और संजय रॉय बाहर खड़ा होकर अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल करने को बोलता है. वह अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता है. वह अपनी गर्लफ्रेंड को न्यूड फोटो भेजने को बोलता है, गर्लफ्रेंड उसे न्यूड फोटो भेजती है. इससे साफ है कि चेतला में सौरभ यौन संबंध बनाता है लेकिन संजय रॉय नहीं. दोनों बाइक से वापस लौटते हैं उसी दौरान सौरभ घर जाने के लिए कहता है.
संजय रॉय बताता है कि वह सौरभ को अस्पताल छोड़ देता है, सौरभ अपने भाई से घर जाने के लिए कैश मांगने जाता है. सौरभ का भाई कैश नहीं देता है जिसके बाद सौरभ अपने किसी दोस्त के जरिए रैपिडो बुक करता है और घर चला जाता है. इसके बाद रात 3.30 से 3.40 के बीच संजय रॉय RG kar अस्पताल पहुंचता है. वह चौथी मंजिल पर ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में किसी चीज की तलाश में जाता है. चौथी मंजिल से संजय तीसरे फ्लोर पर 4.03 बजे पर सेमिनार हॉल के पास कॉरिडोर में जाता दिखाई देता है. उसके गले में ब्लूटूथ लटका हुआ है. सीसीटीवी में साफ दिखाई देता है कि संजय रॉय दबे पांव आ रहा है. वह चौकन्ना है और किसी चीज की तलाश में है.
संजय रॉय बताता है कि वह अस्पताल के सेमिनार हॉल में जाता है. वहां पीड़िता सो रही थी, वह सीधे उसका मुंह और गला दबा देता है. पीड़िता थोड़ा छटपटाती है और फिर बेहोश हो जाती है. इस बीच उसका रेप करता है और उसकी हत्या कर वहां से निकल जाता है.
राजेश साहा