नेपाल भागने की कोशिश में पकड़े गए कैमरून के तीन फुटबॉलर, वीजा हो गया था एक्सपायर

कैमरून के तीन पेशेवर फुटबॉलर भारत में वीज़ा समाप्त होने के बाद नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी मिलने पर SSB ने उन्हें लोहेगढ़ मांझा इलाके से गिरफ्तार किया. सभी टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आए थे और लंबे समय से गैरकानूनी रूप से देश में रहकर फुटबॉल खेल रहे थे. पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
कैमरून के तीन पेशेवर फुटबॉलर गिरफ्तार (Photo: Representational ) कैमरून के तीन पेशेवर फुटबॉलर गिरफ्तार (Photo: Representational )

अनुपम मिश्रा

  • पश्चिम बंगाल ,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां कैमरून के तीन पेशेवर फुटबॉलर नेपाल भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं. सभी का भारतीय वीजी काफी समय पहले खत्म हो गया था. सोमवार को एसएसबी की 8वीं बटालियन के लोहेगढ़ चौकी के जवानों ने इन्हें जंगल से घिरे लोहेगढ़ मांझा इलाके से पकड़ा.

इन तीनों का इरादा भारत से नेपाल में पनिघाटा और लोहेगढ़ के जंगल क्षेत्र से होते हुए मेची नदी पार कर घुसने का था. एक गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने कार्रवाई की. बाद में तीनों को मीरिक थाने के पनिघाटा चौकी को सौंपा गया.

Advertisement

नेपाल भागने की फिराक में थे फुटबॉलर

गिरफ्तार फुटबॉलरों की पहचान तिजोल इवान, सोएमो क्लाउड इदरिस और बोनहा निआम स्लोवेन के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों पर वीजा समाप्त होने के बावजूद भारत में अवैध रूप से रहने का आरोप है. तिजोल इवान का वीज़ा 21 जुलाई 2024, सोएमो इदरिस का 18 अप्रैल 2025 और बोनहा स्लोवेन का 7 नवंबर 2023 को समाप्त हो चुका था.

पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया

तीनों भारत में टूरिस्ट वीजा पर आए थे और विभिन्न क्लबों के लिए सिलीगुड़ी समेत राज्य के कई हिस्सों में फुटबॉल खेलते रहे. इन्हें नेपाल ले जाने वाले दलाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मंगलवार को तीनों को मीरिक उप-मंडल न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement