महिला से 29 लाख रुपये ठगकर मैनेजर बना BSF कांस्टेबल, मिठाई दुकान से पुलिस ने दबोचा

कोलकाता में एक साल से फरार चल रहे बीएसएफ कांस्टेबल गौतम हलदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने शादी और पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर महिला से 29 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपी नादिया जिले का रहने वाला है और फरारी के दौरान फर्जी पहचान से मिठाई की दुकान में मैनेजर बनकर काम कर रहा था. पुलिस ने उसकी पुराने कॉल रिकॉर्ड से लोकेशन ट्रेस कर दबोच लिया जिसके बाद उससे पूछताछ जारी है.

Advertisement
फरार बीएसएफ कांस्टेबल गिरफ्तार (Photo: Representational ) फरार बीएसएफ कांस्टेबल गिरफ्तार (Photo: Representational )

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

कोलकाता में एक साल से फरार चल रहे बीएसएफ कांस्टेबल गौतम हालदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि उसने एक महिला को शादी और पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 29 लाख रुपये की ठगी की थी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौतम हालदार पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के तेहट्टा का रहने वाला है और राजारहाट स्थित बीएसएफ ऑफिस में तैनात था. इसी दौरान उसकी मुलाकात गारियाहाट में एक कार्यक्रम में महिला से हुई.

Advertisement

29 लाख ठगकर गायब था बीएसएफ कांस्टेबल

धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने महिला को भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही शादी करेंगे और नया जीवन शुरू करेंगे. उसने महिला को पेट्रोल पंप में निवेश करने का सुझाव दिया. भरोसा कर महिला ने 29 लाख रुपये एडवांस के रूप में आरोपी को दे दिए. पैसे लेने के बाद आरोपी अचानक लापता हो गया और महिला से संपर्क तोड़ लिया.

महिला ने गारियाहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं आरोपी की पत्नी ने भी तेहट्टा में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बीएसएफ की इंटेलिजेंस टीम भी उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने मोबाइल फोन बंद कर दिया था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो गया. 

मिठाई की दुकान में मैनेजर बन गया था ठग

Advertisement

टीम ने उसके पुराने कॉल रिकॉर्ड खंगाले और पता लगाया कि वह नया नंबर इस्तेमाल कर रहा है. इन सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ी और पुलिस को पता चला कि आरोपी ने फर्जी पहचान के साथ बेहाला के बुरोशिबतला इलाके में एक मिठाई की दुकान में मैनेजर की नौकरी कर ली थी. पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement