कोलकाता एयरपोर्ट पर घने कोहरे ने लगाई ब्रेक, 13 उड़ानें हुईं प्रभावित

कोलकाता एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से विमान सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. हवाई अड्डा के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि खराब विजिबिलिटी के कारण दो उड़ानों के आगमन और 11 उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई. रविवार सुबह कोहरे की घनी चादर के कारण कम दृश्यता प्रक्रिया LVP लागू की गई है.

Advertisement
कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को घने कोहरे के कारण कुल 13 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हुई. हवाई अड्डा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डा के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि खराब विजिबिलिटी के कारण दो उड़ानों के आगमन और 11 उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई. रविवार सुबह कोहरे की घनी चादर के कारण कम दृश्यता प्रक्रिया (Low Visibility Procedure - LVP) लागू की गई.

Advertisement

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) LVP तब घोषित करता है जब दृश्यता 800 मीटर से कम हो जाती है. इसके बाद 'फॉलो-मी' वाहन विमान को उनके स्टैंड तक पहुंचाने में सहायता करते हैं.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, जब बादलों की ऊंचाई 200 फीट से कम हो जाती है, तो LVP प्रकिया को एक्टिव किया जाता है. इस प्रक्रिया में हवाई अड्डा संचालक, ATC और पायलटों के बीच समन्वय शामिल होता है ताकि उड़ानों का संचालन सुरक्षित रूप से किया जा सके और यात्रियों को कम से कम असुविधा हो.

लगातार तीसरे दिन प्रभावित रहीं उड़ानें

गौरतलब है कि 23 जनवरी से 25 जनवरी तक लगातार तीन दिनों तक कोहरे के कारण हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित रहा. 23 जनवरी को 72 उड़ानें, 24 जनवरी को 34 उड़ानों पर, 25 जनवरी को 53 उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ था.

Advertisement

कोहरे के कारण उड़ानों के शेड्यूल में बार-बार देरी से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. हवाई अड्डा प्रशासन यात्रियों को लगातार अपडेट दे रहा है और मौसम में सुधार होने के बाद उड़ान संचालन सामान्य होने की उम्मीद है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement