जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की रहस्यमयी कोठी से जुड़े एक और रहस्य से पर्दा उठा है. इस महलनुमा कोठी को छांगुर बाबा ने अपने धर्मांतरण रैकेट का हेडक्वार्टर बना रखा था. 40 कमरों वाली इस कोठी के हर कमरे में छांगुर बाबा के शाही शौक के सबूत मौजूद हैं.