कांवड़ यात्रा के रूट पर होटल, दुकान, रेस्टोरेंट, की धर्म के नाम पर जांच करने वाले यशवीर महाराज ने अब पुलिस को ही चुनौती दे दी है. ये वही यशवीर महाराज हैं जिनके समर्थकों पर मुजफ्फरनगर में एक ढाबे पर युवक की पैंट तक उतरवाकर धर्म की जांच कराने का आरोप है.