गाजियाबाद में एक फर्जी दूतावास का खुलासा हुआ है. एक शख्स ने एक कोठी में अवैध दूतावास खोल रखा था. यह शख्स खुद को वेस्ट आर्टिका, सबोरजा, पोलविया, लंडोनिया जैसे देशों का प्रतिनिधि बताता था. नोएडा एसटीएफ ने उसकी कोठी से कई डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ उसकी तस्वीरें भी जब्त की गई हैं.