मुजफ्फरनगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. शामली रोड के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. बाइक सवार सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन आया और उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार करीब 30 फीट दूर जा गिरे. वाहन भी सड़क किनारे जाकर रुक गया.