कोडीन कफ सिरप की तस्करी के मामले में अब समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए यूपी सरकार पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि तस्करी का नेटवर्क लगातार फैल रहा है और यूपी सरकार इसपर उचित कार्रवाई नहीं कर रही है.