यूपी पुलिस में सुपर कॉप रहे यूं तो तमाम आईपीएस अफसरों पर फिल्में बन चुकी हैं लेकिन अब एक सब इंस्पेक्टर की real life को reel world में दिखाया जा रहा है. UPSTF, UPPATS की पहली इनकाउंटर specialist team हो या फिर श्री प्रकाश शुक्ला, मुन्ना बजरंगी, छोटा शकील,अबू सलेम जैसे underoworld don पर शिकंजा कसने वाले सुपरकॉप अविनाश मिश्रा की जिंदगी पर अब वेब सीरीज आई है.