सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' चलाकर पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में दो अन्य आतंकियों का भी सफाया किया गया, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की पत्नी ने इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर हमेशा से विश्वास था कि वे ऐसा करेंगे.