नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में आरोपी सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंधेर को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने दोनों की अपील को मंजूर कर लिया है. गाजियाबाद की CBI कोर्ट से मिली फांसी की सजा को भी हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है.वहीं, अपने बच्चो को खोने वाले पीड़ित परिवार अब भी इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. हाईकोर्ट के फैसले के बाद इस मामले में एक पीड़ित परिवार ने आजतक से बातचीत में सरकार से दोनों आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है.