महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. वीआईपी मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है और प्रयागराज में गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं का तांता लगातार जारी है. कोहरे की चादर में लिपटे होने के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है. प्रशासन भीड़ नियंत्रण के लिए सतर्क है. आने वाले स्नान पर्वों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.