प्रयागराज महाकुंभ मेले का 9वां दिन है. रविवार को किन्नर अखाड़े के सामने टेंट में आग लग गई, हालांकि इस पर काबू पा लिया गया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी महाकुंभ नगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. रविवार को मेला क्षेत्र में लगी आग की मजिस्ट्रेट जांच होगी. आग से 200 टेंट जलकर खाक हो गए. सीएम योगी ने मौके पर जाकर मुआयना किया था.