उत्तर प्रदेश में बनारस का पान काफी लोकप्रिय है. लेकिन लखनऊ यह पान भी किसी से कम नहीं है. इस पान की कीमत 10,000 रुपये है. दुकानदार ने बताया कि इस पान में 24 कैरेट का गोल्ड लगा हुआ है. इसे तैयार करने में आधे घंटे लग जाते है. साथ ही यह ड्राई फ्रूट से भरा हुआ रहता है.