लखनऊ की टीले वाली मस्ज़िद असल में लक्ष्मण मंदिर होने का दावा किया जा रहा है. साल 2013 में लखनऊ की सेशन कोर्ट में भगवान शेषनागेश तिलेश्वर महादेव विराजमान की तरफ से याचिका दाखिल कर कहा गया था कि लखनऊ की टीले वाली मस्ज़िद असल में लक्ष्मण मंदिर है. देखें इस पर हिंदू महासाभा के प्रवक्ता का क्या कहना है.