कानपुर मेट्रो के निर्माण में शामिल टर्की की कंपनी गुलर मैक पर सब-कॉन्ट्रैक्टर्स के 80 करोड़ रुपये से अधिक लेकर फरार होने का आरोप है. कंपनी का कानपुर स्थित कार्यालय बंद है और कर्मचारियों को भी वेतन नहीं मिला है. एक गार्ड फजद अली ने कहा, "ऑफिस डेढ़ महीने से बंद है... आज पैसा आएगा, कल आएगा, परसों आएगा.