उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया है कि देश विरोधी घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही फेक मतदाताओं को हटाने का भी विशेष प्रयास जारी है. अगर किसी के पास वैध परिचय पत्र नहीं है या वह परिचय पत्र भारत का नहीं है तो ऐसे लोगों को कानूनी कार्रवाई के तहत देश में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी.