गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में वेज खाने में हड्डी मिलने पर हंगामा हो गया. कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट में बवाल किया और आरोप लगाए कि वेज थाली में हड्डी मिली है. हालांकि, जब रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई, तो पूरा मामला ही पलट गया. फुटेज में सामने आया कि आरोप लगाने वाले लड़कों ने खुद ही हड्डी उठाकर वेज थाली में रखी थी और फिर हंगामा करने लगे थे.