लखनऊ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर के प्रमुख मॉल्स के फूड कोर्ट में एक साथ छापेमारी की है. मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत प्रदेश की चौदह टीमों ने ललू, पलासियो, फिनिक्स, सिनेपोलिस, एमराल्ड वेव जैसी जगहों में खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई की जांच की. जांच में लुलू हाइपर मार्केट के मैन्युफैक्चरिंग डेट में हेरफार मिली, जिससे गंभीर अनियमितताओं के चलते उसे बंद कर दिया गया.