देश में अभी आई-फ्लू तेजी से बढ़ रहा है, खासकर यूपी में EYE-FLU के मरीज ज्यादा है. इस पर डॉक्टर पल्लवी ने बताया कि ये एक वायरल वायरस है. उन्होंने आगे बताया कि बहुत घबराने की बात नहीं है. हाथ धोने के बाद ही आंख को छूना चाहिए साथ ही दूसरे के टॉवल का उपयोग न करें.