उत्तर प्रदेश सहित कई हिस्सों में फैले धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ है. इस रैकेट का मुख्य सूत्रधार जमानुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा है, जिसे यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि यह रैकेट जाति के आधार पर धर्म बदलवाने के लिए रेट फिक्स करता था. नाबालिगों और प्रेम जाल में फंसाकर भी लोगों का धर्मांतरण कराया गया है.