प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर बाबा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने 14 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और उतरौला में 12 ठिकाने तथा मुंबई में दो ठिकाने शामिल हैं. ईडी ने छंगुर बाबा के पांच विदेशी बैंक खातों का भी खुलासा किया है, जिनके जरिए करीब 50 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन किए गए हैं.