मेरठ में एक बच्चे के साथ हुए डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. ढाई साल के बच्चे मनराज सिंह के चोटिल घाव को डॉक्टर ने टांके लगाने की बजाय फाइबर क्विक से चिपका दिया. बच्चे को दर्द होता रहा लेकिन डॉक्टर ने इसे सामान्य घबराहट बताया. बाद में दूसरे अस्पताल में सही उपचार तक मामला खुला. माँ इरविन कौर का यह अनुभव दिखाता है कि कैसे अस्पतालों में कुछ चिकित्सक सही उपचार के बजाय अनप्रोफेशनल तरीके अपनाते हैं.