नोएडा के सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में 4 सितंबर को 10 साल की तनिष्का शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कक्षा छह की छात्रा तनिष्का को उसकी माँ ने सुबह स्कूल भेजा था, लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी मौत की खबर मिली. परिवार के अनुसार, स्कूल प्रशासन घटना के 20 दिन बाद भी बच्ची की मौत का सही कारण नहीं बता पा रहा है. माँ का कहना है कि उनकी बेटी पूरी तरह स्वस्थ थी और स्कूल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत होने की बात समझ से परे है.