शहरों और कस्बों में माता-पिता अपने छोटे बच्चों को डे केयर या क्रेश में इस विश्वास के साथ छोड़ते हैं कि उनका ख्याल रखा जाएगा. लेकिन नोएडा के सेक्टर 145 से आई तस्वीरें भयावह हैं. एक डे केयर सेंटर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे से सामने आए सच ने हर माता-पिता को डरा दिया है. 4 अगस्त को हुई इस घटना में 15 महीने की बच्ची को एक मेड ने बेरहमी से पीटा. देखें रिपोर्ट.