धर्मांतरण मामले में छांगुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. ईडी ने छांगुर और नवीन की 10 दिन की रिमांड की अर्ज़ी दी है, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच भी चल रही है, जिसमें 65 करोड़ रुपये की फंडिंग पर सवाल उठ रहे हैं. छांगुर का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ था और वह जमीन खरीदने के लिए दूसरों के खातों का इस्तेमाल करता था.