उमेश पाल हत्याकांड में बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है. 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची है. मजदूरों की मदद से शटर बंद दुकानों को खोला जा रहा. रिहायशी इलाके में मोहम्मद गुलाम का मकान होने के चलते मजदूरों की मदद से गिराया जाएगा मोहम्मद गुलाम का मकान.
Bulldozer action is being seen in the Umesh Pal murder case. The team of Prayagraj Development Authority has arrived to demolish the house of 5 lakh prize shooter Mohammad Ghulam.