लखनऊ में बीजेपी के ब्राह्मण समुदाय से जुड़े दर्जन भर विधायकों की बैठक संपन्न हुई. ये बैठक कुशीनगर से आए विधायक पीएन पाठक के आवास पर आयोजित की गई. इसे औपचारिक बैठक न कहकर एक सहभोज कहा गया है. इस दौरान पूर्वांचल और बुंदेलखंड के विधायक मौजूद थे. शलभमणि त्रिपाठी, मिर्जापुर के रत्नाकर मिश्रा और एमएलसी उमेश द्विवेदी जैसे सीएम योगी के करीबी इस बैठक में शामिल रहे। पिछले सत्र में ठाकुर विधायकों की एक पारिवारिक बैठक भी हुई थी, जिसे मिलन की तरह देखा गया था.