जौनपुर की अटाला मस्जिद को लेकर विवाद गहराया है. हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद के नीचे प्राचीन हिंदू मंदिर है. मुस्लिम पक्ष इसे 616 वर्ष पुरानी मस्जिद बताता है. अदालत ने ASI सर्वे का आदेश दिया, लेकिन मुस्लिम पक्ष बाधा डाल रहा है. 146 साल पुरानी ASI रिपोर्ट में दावा है कि यह जगह पहले अटाला देवी मंदिर थी, जिसे फिरोजशाह तुगलक ने नष्ट किया था. अदालत अब सर्वे की प्रक्रिया तय करेगी.