उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा पर कार्रवाई जारी है. बलरामपुर में छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर दूसरे दिन भी चल रहा है. छांगुर बाबा यहीं से धर्मांतरण का रैकेट चलाता था. यह कोठी छंगुड बाबा की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर है.