पीएम-सीएम आवास योजना की लाभार्थी महिलाएं बनेंगी 'लखपति दीदी'... यूपी सरकार की नई पहल

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल की है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को अब 'लखपति दीदी' बनाने की तैयारी की जा रही है. सरकार इन महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता के जरिए आत्मनिर्भर बनाएगी.

Advertisement
आवास योजना की लाभार्थी महिलाएं बनेंगी 'लखपति दीदी'. (Representational image) आवास योजना की लाभार्थी महिलाएं बनेंगी 'लखपति दीदी'. (Representational image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें उद्यमिता की ओर अग्रसर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की महिला लाभार्थियों को 'लखपति दीदी' के रूप में सशक्त किया जाएगा. यह पहल महिलाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास और वित्तीय सहायता के माध्यम से एक नया भविष्य देने का प्रयास है.

Advertisement

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि जिन महिलाओं को ग्रामीण आवास योजनाओं का लाभ मिला है, उनकी सालाना आय कम से कम 1 लाख रुपये तक पहुंचाई जाए. इसके लिए उन्हें स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups - SHGs) से जोड़ा जाएगा और ट्रेनिंग, लोन, तकनीकी सहयोग सहित अन्य संसाधन मुहैया कराए जाएंगे.

इस अभियान को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) के तहत आगे बढ़ाया जाएगा, जिसमें महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना (MKSP), स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (SVEP), राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना (NRETP), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY), ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 'पीएम आवास योजना में किसी बाहरी को नहीं दी जा रही जमीन', बोले JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

अब तक राज्य में 8.42 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है, जिनसें 95 लाख से अधिक परिवार जुड़े हैं. सरकार का इरादा है कि और अधिक महिलाओं को इन समूहों में शामिल किया जाए, जिससे उन्हें स्थायी आमदनी और सामाजिक पहचान मिल सके.

Advertisement

जो महिलाएं SHGs के माध्यम से उत्पाद तैयार करेंगी, उन्हें स्थानीय हाट बाजारों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सरकारी मेलों के माध्यम से प्रोडक्ट्स बेचने का मंच भी दिया जाएगा. इससे उनकी आय में प्रत्यक्ष वृद्धि होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं में महिलाओं को घर की मालकिन बनाने के साथ-साथ रोजगार की दिशा में भी अवसर दिए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement