होली पर योगी सरकार का तोहफा, इन तीन दिन यूपी में नहीं कटेगी बिजली

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन देवराज ने बताया कि योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को होली पर राहत देने के लिए 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक बिना बाधित किए बिजली की पूर्ति का आदेश दिया है. इस दौरान बिजली नहीं काटी जाएगी.

Advertisement
Yogi government (File Photo) Yogi government (File Photo)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार रंगों के त्योहार होली पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दे रही है. योगी सरकार ने होली के मौके पर 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक राज्य में बिजली न काटी जाने का निर्देश दिया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को निर्देश दिए हैं.

वहीं, निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए यूपीपीसीएल के चेयरमैन एन देवराज ने डिस्कॉम के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन देवराज ने बताया कि योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को होली त्योहार पर राहत देने के लिए 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक बिना बाधित किए हुए बिजली की पूर्ति करने का आदेश दिया है. इस दौरान बिजली नहीं काटी जाएगी.

Advertisement

चेयरमैन देवराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं कि 7 से 9 मार्च के दौरान बिजली ना काटी जाए और इसी को देखते हुए डिस्कॉम अधिकारियों को साफ-साफ इंस्ट्रक्शन दे दिए गए हैं कि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई इन दिनों में ना रोकी जाए. 

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने ये भी बताया कि डिस्कॉम के अधिकारियों को इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि टोल फ्री नंबर 1912 विद्युत आपूर्ति संबंधित कोई सूचना राज्य के किसी भी कोने से प्राप्त होती है तो उस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द सही तरीके से निपटाकर बिल्ली सप्लाई की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement