UP के हर जिले में SC-ST के हॉस्टल बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर होंगे: CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार ने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर और 'पंच तीर्थ' का निर्माण किया है. अब प्रदेश के हर जिले में एससी-एसटी छात्रों के लिए बनने वाले हॉस्टल बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर होंगे.'

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए बनने वाले सभी हॉस्टल का नाम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ये घोषणा की. सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अंबेडकर और अन्य दलित-ओबीसी नेताओं का कभी सम्मान नहीं किया, जबकि बीजेपी सरकार ने उनके सम्मान में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.

Advertisement

अंबेडकर के सम्मान में लिए गए बड़े फैसले
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार ने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर और 'पंच तीर्थ' का निर्माण किया है. अब प्रदेश के हर जिले में एससी-एसटी छात्रों के लिए बनने वाले हॉस्टल बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर होंगे.' उन्होंने यह भी बताया कि इस साल संविधान के 'अमृत महोत्सव' का वर्ष है और बीजेपी सरकार बाबा साहेब के योगदान को सम्मान देने के लिए लगातार काम कर रही है.

विपक्ष पर हमला
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (SP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन में अंबेडकर के नाम से जुड़ी संस्थाएं तक हटाई गईं. सीएम ने कहा, 'सपा सरकार ने कभी बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर कोई संस्थान नहीं बनाया, बल्कि जो थे उन्हें भी हटा दिया. लेकिन हमने अंबेडकर के नाम पर कई विकास कार्य किए हैं.' उन्होंने कहा कि लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सावित्रीबाई फुले हॉस्टल बनाया गया है, जिससे दलित छात्रों को फायदा मिलेगा.

Advertisement

'गरीबों के लिए काम नहीं करना चाहती थी सपा सरकार'
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'सपा सरकार ने गरीबों के लिए घर बनवाने तक नहीं दिए, जबकि बीजेपी सरकार ने अब तक 56 लाख से अधिक मकान बनाए हैं.' उन्होंने कहा, 'समाजवादी पार्टी को गरीबों के लिए शौचालय और घर बनते देखना पसंद नहीं था, क्योंकि वे सिर्फ एक परिवार की राजनीति करते थे.'

'ऐतिहासिक स्थलों का विकास'
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित कर रही है, जो पहले उपेक्षित थे. प्रयागराज में निषादराज श्रृंगवेरपुर कॉरिडोर का निर्माण कराया गया, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटित किया. महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनाया गया, जिसे समाजवादी सरकार रोकना चाहती थी. वाराणसी में संत रविदास की जन्मस्थली पर भव्य प्रतिमा और कॉरिडोर तैयार किया गया. महर्षि वाल्मीकि के ध्यान स्थल और गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर का भी विकास किया गया.

सीएम योगी ने नई योजनाओं का ऐलान करते हुए बताया कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर सात विशेष हॉस्टल बनाए जाएंगे. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर हर जिले में 100 एकड़ का रोजगार क्षेत्र (इम्प्लॉयमेंट जोन) विकसित किया जाएगा.

-भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर मिर्जापुर और सोनभद्र में जनजातीय संग्रहालय (ट्राइबल म्यूजियम) बनाए जा रहे हैं.

Advertisement

-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर हर नगर निकाय में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement