गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार को 100 से अधिक महिलाएं कर्ज माफी योजना की अफवाह सुनकर पहुंच गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप के बाद महिलाएं वहां से हटीं. वहीं, जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश ने पुष्टि की कि ऐसी कोई कर्ज माफी योजना लागू नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से कर्ज लेने वाली 100 से अधिक महिलाएं कैंपियरगंज, भटहट, संत कबीर नगर और महाराजगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों से आईं और कर्ज माफी की अफवाह सुनकर मंदिर पहुंचीं. जैसे-जैसे महिलाएं एकत्रित होती गईं पुलिस अधिकारियों ने लाउडस्पीकर पर बार-बार घोषणाएं की कि ऐसी कोई कर्ज माफी की घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- कर्ज चुकाने के लिए Axis bank से लूट, बंदूक की नोक पर नकाबपोश ने दिया घटना को अंजाम
कुछ बदमाशों ने गलत सूचना फैलाई
पुलिस ने आगे कहा उन्हें जो जानकारी मिली है वह केवल एक अफवाह है. गोरखनाथ सर्किल अधिकारी रवि कुमार सिंह ने कहा कि कुछ बदमाशों ने गलत सूचना फैलाई है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई. हमने फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों से बात की, जिसके बाद ही महिलाएं जाने के लिए राजी हुईं.
महिलाओं ने कही ये बात
वहीं, गोरखनाथ मंदिर पहुंची महिलाओं का कहना था कि उनके गांवों में यह अफवाह फैल गई थी कि मंदिर में फॉर्म जमा करने पर उनका 10 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक का कर्ज माफ हो जाएगा.
aajtak.in